Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्व: रत्न सिंह की स्मृति में काव्यसंध्या का आयोजन

स्व: रत्न सिंह की स्मृति में काव्यसंध्या का आयोजन

दिल्ली। कवयित्री कीर्ति रतन के पिता स्व.  रतन सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन चिंतामणि रेस्टोरेंट ,झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली में आयोजित किया गया । यह सुन्दर आयोजन कीर्ति रतन रतन परिवार एवम ट्रू मीडिया समूह के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें देश के वरिष्ठतम उस्ताद शायर तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदरणीय मंगल नसीम , मासूम ग़ाज़ियाबादी , शायरा अना देहलवी ,शायर शरफ़ नान पारवी, गीतकार गुनवीर राणा , शायर प्रमोद कुमार कुश सहित देश के अज़ीम शौरा/शायरा व कवि-कवयित्रियों ने इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढाई । कार्यक्रम अध्यक्ष उस्ताद मंगल नसीम , मुख्य अतिथि मासूम ग़ाज़ियाबादी ,एवं विशिष्ट अतिथियों को मंचासीन कराने के उपरांत फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किये जाने के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्व. श्री रतन जी की तस्वीर के समक्ष निराकार ब्रह्म को याद करते हुए दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पार्पण किया गया। कवयित्री कीर्ती रतन के बड़े भाई डा.सतीश कुमार एवं ट्रू मीडिया के मुख्य सम्पादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी आगंतुक कवियों का स्वागत किया, तत्पश्चात मां शारदे की स्तुति श्री रतन सिंह जी की सुपुत्री एवं कीर्ति रतन की सहोदरा नीलम नंदन ने सुरीले कंठ से की। इसके पश्चात स्वर्गीय श्री रतन सिंह जी को याद करते हुए उनके छोटे भाई बीर सिंह जी ने अपने संस्मरण साझा किए, जिसके दौरान वे तो भावुक हुए ही, सभा में उपस्थित सभी श्रोता भी भावुक हुए। काव्य संध्या में काव्य पाठ करने वाले अन्य स्थानीय कवियों में ,पद्दम प्रतिक ,अजय अज्ञात ,जगदीश मीणा ,के शंकर सौम्य ,दिनेश आनंद ,नवेंदु भारद्वाज ,सुन्दर सिंह , कामना मिश्रा ,कीर्ति रतन, संजय कुमार गिरि एवं विनोद पराशर, योगेश कौशिक, आशुतोष शर्मा मौजूद रहे ,जिन्होंने अपनी -अपनी प्रतिनिधि रचना का सुदंर काव्य पाठ किया ।काव्यसंध्या इन मंच संचालन कवयित्री कीर्ति रत्न ने बहुत ही शानदार अंदाज़ में किया ।कार्यक्रम के अंत में ट्रू मीडिया के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया ।