ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मामला क्षेत्र के सरबहदा गांव का है, जहां एक गरीब की बेटी के साथ होमगार्ड व उसके बेटे की दरिंदगी सामने आई है। गांव की युवती का आरोप है कि डेढ़ माह पहले 28 अप्रैल को गांव में शादी थी। रात में वह शौच के लिए बाहर गई थी। तभी गांव का एक युवक वहां साथियों के साथ मौजूद था। उसने युवती को पकड़ किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह अचेत हो गई तो उसके साथियों ने भी गलत काम किया काफी देर बाद गांव के लोग उसे उठाकर ले आए और उसको एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। किंतु होमगार्ड उसे व उसके परिवार को चुप रहने की धमकी देता रहा। अब घटना के करीब डेढ़ माह बाद पीड़िता कोतवाली पहुंच पाई है। यही नहीं होमगार्ड ने पीड़िता के पिता से सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया है। सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने मामले की शिकायत की है । कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, सत्यता का पता लगाया जा रहा है।
Home » मुख्य समाचार » दुष्कर्म पीड़िता को गांव में धमकाकर कोतवाली तक नहीं पहुंचने दे रहा था होमगार्ड