हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रमजान के मुबारक माह के दौरान आज जुमा अलविदा की नमाज कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अता की गई और अमन में चैन, सुख, शांति की दुआयें की गईं। शहर भर के अलावा जिले भर में मस्जिदों पर जुमा की नमाज पूरी शिद्दत के साथ अता की गई। रमजान के पाक महीना में अल्लाह की इबादत करने पर दुआयें कबूल की जाती हैं और रमजान माह में लाखों लोग रोजा रखकर खुशहाली की दुआयें करते हैं तथा पाक रमजान माह में आज जुमा अलविदा की नमाज शहर की जामा मस्जिद पर अता की गई। नमाज में सैकडों लोगों की संख्या में जहां भारी भीड थी वहीं हजारों हाथ अल्लाह की अकीदत में उठे और मुल्क में अमन चैन, समृद्धि, शांति तथा खुशहाली की दुआयें की गई। इस मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार, सीओ सदर आरके गौतम, कोतवाली इंस्पेक्टर सूर्यकांत द्विवेदी, तहसीलदार कमलेश गायेल के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। शहर की अन्य मस्जिदों पर भी जुमा अलविदा की नमाज अता की गई तथा चिंताहरण महादेव मंदिर के पास स्थित मस्जिद पर जुमा अलविदा की नमाज के वक्त पुलिस प्रशासन ने जहां कडी सुरक्षा रखी वहीं इधर उधर से आने वाले यातायात को बैरीकैडिंग कर रोक दिया था।