सिकंदराराऊ।नगर पालिका परिषद की लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। पंत चौराहे के पास नगर पालिका द्वारा गंदे पानी के निकास हेतु जीटी रोड पर नाले तथा पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन उसके बाद न तो नाले का मुंह खोला गया है और न ही अभी तक वहां पड़ा मलबा हटाया है । जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि जीटी रोड पर पंत चौराहे के पास काफी लंबे अरसे से नाला क्षतिग्रस्त हालत में था। जिससे लोगों के नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता था और रास्ता भी अवरुद्ध रहता था। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा जीटी रोड पर दोनों साइड नाले तथा पुलिया का निर्माण कराया गया। निर्माण प्रक्रिया के दौरान पालिका कर्मियों ने नाले का मलवा खोदकर सड़क पर पटक दिया तथा नाला निर्माण हेतु दोनों तरफ से नाले का मुंह अवरुद्ध कर दिया गया। जिससे गंदे पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया। नाला निर्माण के कई दिन बाद भी अभी तक ना तो मलवा हटाने के बारे में कोई सुध ली गई है और ना ही नाले का मुंह खोला गया है। जिससे कि गंदे पानी का निकास सुचारू हो सके। नाली का मुंह न खोले जाने के कारण गंदा पानी एसडीएम कोर्ट की तरफ वापस लौट रहा है तथा नाले की सिल्ट और मलवा सड़क पर पड़ा हुआ है। जिससे उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। पालिका कर्मियों की इस लापरवाही से स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है । लोगों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि अति शीघ्र नाले की सफाई करा कर पानी का निकास सुचारू कराया जाएगा तथा सड़क पर पड़ी सिल्ट और गंदगी को भी हटवा दिया जाएगा ।