Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आनलाइन ठगी के हुये शिकार, सीआईएसएफ कर्मी बन की ठगी

आनलाइन ठगी के हुये शिकार, सीआईएसएफ कर्मी बन की ठगी

शोसल मीड़िया पर सस्ता सामान देख खरीदारी करने मे हो गये ठगी के शिकार
फ्रिज और अलमारी खरीदने के लिये दी आन लाईन पेमेंट
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।बर्रा 6 निवासी रेनू शर्मा ने बताया कि ओलेक्स पर एक फ्रिज व एक लकडी की आलमारी विज्ञापन देख उन्होने विग्यापन पर लिखे समर्पक सूत्र मे लिखे फोन नम्बर पर बात की, तो कालर ने खुद को सीआईएसएफ का जावान बताया। और खुद का ट्रांसफर होने पर सामान बेचनें की बात कह पीड़िता रेनू को भरोसे मे ले लिया। जिस पर रेनू ने दोनो सामान की कीमत 12000 हजार रूपये तय कर ली। जिसके बाद कालर द्वारा दिये गये एकाउंट नम्बर मे रेनू को 2000 रूपये डालने को कहा । रेनू ने दिये गये एकाउंट नम्बर जो कि बबलू कुमार के नाम से था पर 2000रूपये डाल दिये। जिसके बाद कालर ने फिर और रूपये डाल दिये। धीरे धीरे कर कालर ने रेनू से 44000 हजार रूपये ले लिये।और अब कालर न फोन उठा रहा है। और न ही पैसे वापस कर रहा है। जिसके बाद पीडिता बर्रा थाने पहुंची और लिखित शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया।
क्या कहा इंसपेक्टर ने
वही घटनाक्रम मे बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जॉच कर दिये गये नम्बरो की जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।