21 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जायेगा: सीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान रायबरेली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अमृत योग सप्ताह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह 14 जून से 21 जून 2022 तक मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी व ईओ नगर पालिका, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के अधिकारी/कर्मचारी सहित 50 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पाकर उसे स्वस्थ पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या में शामिल करें।योग शिक्षक डा0 रवि प्रताप सिंह द्वारा योगाभ्यास के दौरान बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकल नियमित योग से भी डायबिटीज उच्च रक्तचाप, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, थाइरायड, आस्टियोरोसिस आदि बीमारियों का मुक्त में इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 21 करोड़ से अधिकजन उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। इसी प्रकार अनमोल विलोम सहित दर्जनों आसान आसन जिससे रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है।जनपद में समस्त तहसीलों विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी/जनसामान्य द्वारा योगाभ्यास कर बीमारियों का मुफ्त इलाज कराने के बारे में जानकारी दी गई।