Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने महायोजना-2031 के प्रारूप सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर किया आयोजन

डीएम ने महायोजना-2031 के प्रारूप सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर किया आयोजन

डीएम ने जन सामान्य व व्यापार मण्डल के साथ बैठक कर महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रारूप दी गई जानकारी
रायबरेली महायोजना 2021 प्रारूप पर आपत्तियां व सुझाव करे 13 जुलाई तक कर सकते है प्रस्तुत: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में महायोजना-2031 के प्रारूप से सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर आयोजन किया गया। उन्होंने उक्त प्रदर्शनी में जन सामान्य व व्यापार मण्डल के सदस्य/व्यापारियों के साथ बैठक कर उपस्थित जन मानस व व्यापारियों से कहा कि आप लोगों अपने जनपद को अच्छे से जानते है और रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य को सफल बनाया जा सकता है। विकास प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के क्षेत्रफल व जनसंख्या आदि कार्यों सहित महायोजना के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत रायबरेली विकास क्षेत्र की जी0आई0एस0 रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) तैयार की गयी है। जिसमें महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रस्ताव के अन्तर्गत आज 14 जून से 13 जुलाई तक जन सामान्य व व्यापारियों आदि द्वारा आपत्तियां एवं सुझाव लिखित रूप में प्राप्त किये जायेगें। जिससे रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य जाने वाले कार्यो को अपने सुझाव के अनुरूप किया जा सके।
नगर मजिस्ट्रेट/सचिव पल्लवी मिश्रा ने कहा कि रायबरेली महायोजना- 2021 (प्रारूप) पर प्राधिकरण बोर्ड की 75वीं बैठक विगत 26 मई 2022 में उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-11 के अंतर्गत आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। उक्त के क्रम में रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) को जन-सामान्य के अवलोकनार्थ जेल गार्डेन रोड, रायबरेली स्थित व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर विद्यमान कार्यालय, रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में दिनांक 14 जून से 13 जुलाई 2022 तक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक प्रदर्शित किया जा रहा है। आपत्तिकर्ता/सुझावकर्ता उपर्युक्तानुसार रायबरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय में उक्त निर्धारित अवधि के अन्तर्गत किसी भी कार्यदिवस पर अपनी आपत्ति एवं सुझाव लिखित रूप में प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि की समाप्ति के पश्चात प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की आपत्ति/सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा।इस मौके पर सदस्य सुशील शर्मा, जिला महामंत्री संदीप जैन, युवा उद्योग मण्डल अतुल कुमार गुप्ता, अखिल भातरीय उद्योग व्यापार मण्डल त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, चन्द्र प्रकाश गुपता, नगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, करन, विमेशल मिश्रा, राजज कुमारी सिंह, संदी शुक्ल, गीता सिंह, प्रियंका अवस्थी व जिला सूचना विभाग के मो0 राशिद सहित आरडीएम विकास के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।