रोजगार मेले में 43 अभ्यर्थी हुए चयनित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन के साथ – साथ करियर कॉउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें सेवा शर्तों के बारे में पता करें उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें।कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में 04 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें 179 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 43 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा 10, एक्स जेण्ट एक्वा प्रा0लि0 द्वारा 08, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0 द्वारा 07, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा 18 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। तनुजा यादव प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी एवं आलोक मिश्र सहायक रोजगार सहायता अधिकारी एवं संतोष प्रजापति सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन जितेन्द्र सिंह कनौजिया अनुदेशक द्वार किया गया। धीरेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, सोनाली सोनकर, सुरेश चन्द्र एवं विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।