सिकंदराराऊ। भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के बयान पर जहां देश विदेश तक विरोध एवं निंदा का दौर चल रहा है वहीं अब ब्राह्मण समाज नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आया है। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाए जाने तथा उनके बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक बेटी के बारे में अनर्गल बातें की जा रही है। उसके सर को धड़ से अलग करने की धमकियां दी जा रही है। यह सरासर गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। एक बयान के बहाने बेटी को निशाना बनाया जा रहा है। पूरे देश में माहौल खराब किया जा रहा है। लोग सड़कों पर आकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। पुलिस पर पथराव किया जाना सरासर गलत है। पूरे देश का ब्राह्मण समाज आज नूपुर शर्मा के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि नूपुर शर्मा ने कोई बयान दिया था और आपको आपत्ति है तो आप संवैधानिक रूप से उनके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं लेकिन अराजकता फैलाना गलत है। यह देश के संविधान के खिलाफ है। और अब जबकि नूपुर शर्मा ने अपने बयान को वापस ले लिया है तब भी इस तरीके की अराजकता फैलाना समझ से परे है। नूपुर शर्मा को देश के अलावा विदेशों से भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसी परिस्थिति में सरकार को नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। तथा धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच पूरे देश में हर स्तर पर नूपुर शर्मा का समर्थन करेगा। यदि जल्द ही नूपुर शर्मा की सुरक्षा नहीं बनाई गई और धमकी देने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मंच पूरे देश में सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।
Home » मुख्य समाचार » नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज, सुरक्षा बढ़ाने तथा धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग