हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत महिला के साथ लूट की घटना घटित करने वाले 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण व नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत राह चलते महिला से पर्स लूटकर भागने वाले 2 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लुटेरों के कब्जे से लूटा गया लेडीज पर्स जिसमें 1280 रुपये नगद, मोबाईल फोन, आभूषण (आर्टिफिशियल) आदि बरामद हुए हैं।
ज्ञात रहे कि गत 13 जून को थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत शीलेन्द्र कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी नगला मान सिंह नई बस्ती सब्जी वाली पुलिया थाना गांधी पार्क अलीगढ अपनी पत्नी के साथ मोटर साईकिल से रुहेरी की तरफ जा रहे थे। तभी रुहेरी तिराहे के पास दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा शीलेन्द्र कुमार की मोटर साईकिल रूकवाकर उनकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गये। शीलेन्द्र कुमार द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल रूहेरी तिराहे के पास गश्त कर रहे एसआई धीरेन्द्र सिंह को दी गई। सूचना पर तत्काल उक्त एसआई द्वारा अपने अन्य सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी के साथ पर्स लूटकर भाग रहे बदमाशो का पीछा करते हुए पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से लूटा हुए एक अदद लेडिज पर्स जिसमें एक मोबाइल फोन, 1280 रुपये नगद व ज्वैलरी (आर्टिफिशियल) आदि व एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग बिना नम्बर बरामद हुई है।
गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पुलिस को अपने नाम राजू पुत्र मुन्ना खाँ व सद्दाम पुत्र मजीद खाँ निवासीगण टुकसान बताए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, निरीक्षक ऋषिपाल सिहं, एसआई धीरेन्द्र सिहं, अरुण कुमार, सिपाही आशीष राजौरिया शामिल थे।