हाथरस। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा जनपद का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कार्यालय पर समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपराध व अपराधियों पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा राजीव कृष्ण द्वारा जनपद का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र दीपक कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद थे। सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा को पुलिस कार्यालय पर लगी गार्द द्वारा सलामी दी गई तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा यूपी-कॉप एप का व्यापक प्रचार- प्रसार कर जनपद वासियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की सही सूचना संकलित कर शतप्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने एवं उनकी समय से पहचान एप पर फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया। महिला बीट पुलिसिंग के बारे में समस्त अधिकारियों को बताया कि सभी महिला बीट अधिकारी अपनी-अपनी बीट का भ्रमण करें एवं अपने बीट क्षेत्र में पडने वाले गांव, मोहल्लों में जाकर महिलाओं, बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याऐं सुनें एवं ग्राम प्रधान, वीडीसी, सेक्रेटरी, आंगनबाडी, आशा बहू, सहायक अध्यापिकाओं, ग्राम चौकीदारो आदि की मदद से ज्यादा से ज्यादा चौपाल, मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र की महिलाओं, बालिकाओं को शासन की विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं एवं सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं (महिला हेल्प लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉयड, डायल-112 आदि ) के बारे में जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही गोष्ठी में हत्या, लूट , बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धित मामलों में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों, निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, एनबीडब्ल्यू को समय से तामील कराने, अवैध शराब, मादक पदार्थों के परिवहन, बिक्री पर रोकथाम लगाने व बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट की प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की गयी तथा कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
समस्त थाना प्रभारियों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत, समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार, मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश, सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि अवैध बस, टैम्पों, टैक्सी स्टैण्डों एवं सड़कों पर अतिक्रमण को हटाया जाये, अवैध अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। महिला सम्बंधी, एससी एसटी से संबंधित अपराधों का गंभीरतापूर्वक त्वरित विधिक निस्तारण किया जाये तथा निस्तारण के उपरान्त उनके फीडबैक प्राप्त कर आवश्कतानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के क्रम में वेबिनार के माध्यम से आमजन तक अधिक से अधिक जानकारी साझा करने एवं जागरुक करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नं. 155260 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया तथा हेल्पलाइन नं. पर प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही कराते हुए आमजन की सहायता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।