Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  पुलिस पुरदिलनगर की घटना के बाद अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध

 पुलिस पुरदिलनगर की घटना के बाद अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध

सिकंदराराऊ।प्रशासन ने उपद्रवियों को दो टूक संदेश दे दिया है कि नगर में कानून व्‍यवस्‍था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। आला अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को जुमे पर कड़ी सुरक्षा इंतजामों का निर्देश दिए हैं। सभी मस्जिदों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है तथा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। कंट्रोल रूम से ही पूरे नगर की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शरारती तत्वों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार , एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने नगर में संवेदनशील स्थानों तथा सभी मस्जिदों पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पिछले शुक्रवार को कस्बा पुर्दिलनगर में हुए उपद्रव के चलते इस जुमे पर पूरा यूपी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सिकंदराराऊ एवं पुर्दिलनगर समेत पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। नगर के सभी हिस्‍सों मैं कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आसमान पर ड्रोन तो नीचे पुलिस तैनात रहेगी। जुमे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नगर में मस्जिदों के बाहर और संवेदनशील इलाकों में जगह जगह पर पुलिस की नजर है। कहीं ड्रोन कैमरों की मदद से नज़र रखी जा रही है तो कहीं पुलिस गली गली में गश्‍त कर रही है।