Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निपथ योजना अग्निवीर लागू होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू,युवाओं द्वारा प्रदर्शन;पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल किये जाने की मांग

अग्निपथ योजना अग्निवीर लागू होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू,युवाओं द्वारा प्रदर्शन;पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल किये जाने की मांग

सादाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई ‘अग्निवीर’ अग्निपथ योजना के लागू होते ही उसका विरोध शुरू हो गया है और आज कस्बा के छाबी मियां बाग में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं द्वारा पुलिस, आर्मी व अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं द्वारा उक्त योजना के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है और केंद्र सरकार से पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्ती कराए जाने की मांग की गई है।
ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए अग्निवीर के नाम से अग्निपथ योजना शुरू की गई है और इस अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को अग्निवीर के रूप में 4 वर्ष तक देश सेवा का अवसर मिलेगा और इन सभी अग्नि वीरों की नियुक्ति अग्निपथ योजना के माध्यम से होगी तथा अग्नि वीरों का चयन मैरिट के आधार पर होगा और उन्हें आकर्षक वेतन एवं सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। सरकार की ओर से उक्त योजनाओं में पारदर्शी प्रक्रिया से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिशत अग्निवीरों का नियमित कैडर के रूप में चयन किया जाएगा।इसके अलावा सेना में सेवा के उपरांत अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में वरीयता मिलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न सुरक्षा बलों जैसे उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, एसटीएफ, सीबीसीआईडी आदि में भी सेवा के अवसर मिलेंगे तथा डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनियों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। भारतीय सेना में मिला अनुभव इन युवाओं की ताकत और कार्यक्षेत्र में सहायक होगा और केंद्र सरकार द्वारा इसी मंशा के साथ अग्निवीर अग्निपथ योजना शुरू की गई है। अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व हरियाणा की सरकारों ने भी सभी नौकरियों में वरीयता दिये जाने की घोषणा की गई है। इनके साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) व असम राइफल्स में भी भर्ती के दौरान अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जायेगी।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के शुरू होते ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है और आज कस्बा सादाबाद में सेना व पुलिस आदि में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा भारी संख्या में और योजना के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्ती प्रक्रिया चलाए जाने की मांग की गई है तथा युवाओं द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू की गई है और सभी पुरानी भर्ती निरस्त की गई हैं उन्हें बहाल कराने तथा जो पुरानी भर्ती प्रक्रिया है उसे बहाल किया जाए। हमारी पुरानी भर्तियों को पूरा किया जाए।
ज्ञापन देने वाले युवाओं में नाजिम खान, हरेंद्र सिंह, रवि, गोपाल, सचिन चौधरी, लवकुश, करण, शिवकुमार, राज कुमार, वीकेश कुमार, विवेक, अभय, मुकुल, मोहित, रोहित, शैलेंद्र सिंह, शिवम कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, प्रदीप सिंह रावत, डीके चौधरी, रवि, मनी, राजन कुमार, लवकेश आदि तमाम युवा शामिल थे।