Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम सचिव सीधामऊ के कार्य में लापरवाही बरतने पर जारी की चेतावनी

जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम सचिव सीधामऊ के कार्य में लापरवाही बरतने पर जारी की चेतावनी

कानपुर देहात।जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण द्वारा दिनांक 16 जून 2022 को सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीधामऊ का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) के अन्तर्गत निर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय निम्न कमियां पायी गयी, जिसमें सामुदायिक शौचालय गंदा एवं समय से संचालित नही पाया गया। हैण्डपम्प खराब व समर खराब होने के कारण रनिंग वाटर की व्यवस्था सही नहीं पायी गयी, व टोटिया टूटी पायी। गयी एवं सामुदायिक शौचालय में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं की गयी है। शासन द्वारा समय सारणी के अनुसार सामुदायिक शौचालय का संचालन नही किया जा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि माह जुलाई 2021 से अबतक मात्र 54000 रू० का भुगतान स्वयं सहायता समूह में किया गया है अद्यतन भुगतान नही किया गया है। जबकि केयर टेकर को अभी तक सिर्फ चार माह का मानदेय दिया गया। केयर टेकर द्वारा अवगत कराया गया कि समूह द्वारा केवल दो बार साफ सफाई का सामान उपलब्ध कराया गया है तथा शासन के निर्देश के अनुसार साफ सफाई व रख रखाव हेतु तीन माह का मानदेय समूह के खाते में अभी तक हस्तान्तरित नहीं किया गया है। विद्युत बिल के भुगतान के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट नही की गयी। उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत ग्राम सचिव अर्जुन सिंह के कार्य में प्रतीत होता है कि आप द्वारा शासन की शीर्ष प्राथमिकता के इस कार्यक्रम में कोई रूचि नही ली जा रही है जिससे ग्राम वासियों सामुदायिक शौचालय का लाभ नही मिल पा रहा है तथा जनपद की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) से समन्वय स्थापित करते हुए संचालन से सम्बन्धित कमियों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें एवं पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण मयसाक्ष्यों सहित समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा अपके विरुद्ध प्रशासनिक / निलम्बन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।