Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी, फोन हैक कर डाटा वायरल करने की घमकी

ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी, फोन हैक कर डाटा वायरल करने की घमकी

कानपुर दक्षिण। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को बीते दिन बार बार फ्री लोन देने के नाम पर फोन आने शुरू हुये, जिसके बाद युवती द्वारा बार बार मना किया गया। बावजूद इसके कालर ने बार बार फोन कर तीन दिन बाद युवती को लोन लेने के लिये मना लिया। लोन देने के लिये कालर ने युवती से आधार कार्ड,पेन नम्बर, व एक फोटो अपलोड करने को कहा।जिसके लिये कालर ने युवती को अपने फोन मे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।ऐप डाउनलोड करने के बाद युवती के खाते मे किसी भी प्रकार की कोई भी राशि का अवागमन नही हुआ। पर कालर बार बार युवती को लोन के पैसे वापस मांगने के लिये परेशान किया जाने लगा साथ ही कालर ने ऐप के जरिये युवती का फोन भी हैक कर लिया था। जिससे युवती के फोन की सारी प्राईवेट फोटो वायरल करने की घमकी देने लगा। जिसके एवज मे युवती द्वारा हैकर को कुछ पैसे भी दिये गये ।बावजूद इसके हैकर द्वारा निरतंर युवती के पास फोन आने लगे।युवती द्वारा ऐप डीलिट करने के बाद हैकर फोन कर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर पीडिता आज फ्राड कालर की शिकायत लेकर गोविन्दनगर थाने पहुंची । मामले मे गोविन्दनगर इंसपेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि पीडिता के साथ हुई घटना की जॉच की जायेगी। फिलहाल तहरीर के आधार पर आई टी एक्ट ,फोटो एडिट कर वायरल करने के साथ साथ अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जॉच की जायेगी।