रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रूचि पूर्ण विधा पपेट निर्माण उसके प्रदर्शन से जोड़ने के लिए विद्यालयों में नामित मीना मंच सुगम करता को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय पपेट शो प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विकास खंड से 5 सक्रिय शुभम करता को प्रशिक्षित किया गया, जिनके द्वारा बीआरसी स्तर पर सभी सुगम कर्ताओं को प्रशिक्षण देकर बच्चों को हुनरमंद बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।प्रशिक्षण में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मीना मंच सुगम करता पपेट के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मिशन शक्ति जागरूकता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जो बालिकाओं से जुड़े मुद्दे हैं उनके बारे में बालिकाओं को एवं उनके अभिभावकों को सजग एवं जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि जनपद में मीना मंच बहुत ही सशक्त एवं प्रभावशाली तरीके से बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। आप सभी लोग अपने अपने विद्यालय में पपेट विधा को बड़ी मजबूती के साथ बच्चों के बीच में शेयर करें यही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षण प्रभारी बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने बताया कि बालिकाओं में पपेट बनाने एवं उनके प्रदर्शन में काफी रुचि है इसलिए यह विधा उनके बीच पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण काफी प्रभावशाली साबित होगा। प्रशिक्षक के रूप में रिचा गोस्वामी, वंदना कुशवाहा, दीपाली शर्मा, अरुणा सिंह, हनी गुलाटी एवं सहयोग सुमन देवी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागी सुगम करता तलत एजाज, खैरुन्निसा नकवी, अनामिका द्विवेदी, दीपिका बाजपेई, बिंदेश्वरी, कंचन पांडे, शाजिया बेगम ने बताया कि पपेट विधा का प्रशिक्षण हम लोगों के लिए बच्चों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम साबित होगा सभी ने इस कार्यशाला की सराहना की।