Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आप ने प्रधानमंत्री से अग्निपथ योजना को निरस्त किये जाने की मांग

आप ने प्रधानमंत्री से अग्निपथ योजना को निरस्त किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय सेना में चार साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को निरस्त किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है।छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गौरव यादव ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय सेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना से देश की जनता आक्रोश में हैं। मात्र चार वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती न होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जायेगी। सरकार इस योजना को लाकर निजी कंपनियों को फायदा पंहुचा रही है। सरकार सेना की प्रभावशालिता और ताकत को सिर्फ इसलिए कमजोर कर रही है ताकि उसे सैनिकों को पेंशन न देनी पड़े। इस वजह से सभी देशभक्तों की भावनाओं को चोट पंहुची है। भारत की सेना भारत का गर्व है। उन्होने प्रधानमंत्री से अपील की वह इस योजना से हमारी सेना के गर्व को खत्म ना करे। ज्ञापन देने वालों में धर्मेन्द्र यादव, अमित यादव आदि मौजूद रहे।