ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 28 शिकायती पत्र आये जिसमें 15 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है, इसी बीच पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी कोतवाली पहुंचे। एसपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पहुंचते ही महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। बंदीगृह, अभिलेखागार की व्यवस्था देखी। इसके बाद एसपी ने समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी। शिकायतों को रजिस्टर में करने की बात कही। समस्याओं के समाधान को समय पर कराने के निर्देश दिए।वहीं सुरेंद्र बहादुर सिंह ने भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत व बीकरगढ़ के माता बदल ने भूमि विवाद में हुए समझौते का पालन कराने की गुहार लगाई,बहादुर पुर1मजरे मतरौली निवासी सत्तीदीन ने गांव के ही लोगों पर मिट्टी डालकर रास्ता बन्द करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।एसडीएम ने बताया कि सभी शिकायतों का निपटारा कराया जाएगा।