डीएम की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणर्थ जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपनी शिकायत/सुझाव पत्र के सैनिक बन्धु के माध्यम से अवगत करा निस्तारण कराने में आगे आये। भूतपूर्व/सेवारत सैनिक एवं उनके आश्रित की आयोजित बैठक में भूमि विवाद, पुलिस समस्या, बैंक पेंशन-ऋण, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान व अन्य प्रकार की समस्याओं केे निराकरण प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रकरणों की जांच कर निस्तारण कराया जाये। सैनिक बन्धु के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने जिलाधिकारी को अपनी संगठन की ओर से समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए मीटिंग हाल की व्यवस्था की जाये, शुक्ल तालाब अकबरपुर में जहां पूर्व सैनिकों की बैठक होती है वह भवन बहुत ही पुराना और जर्जर हो गया है जिसे मरम्मत आदि कार्य कराया जाये तथा साफ सफाई की भी व्यवस्था ठीक करायी जाये। पूर्व सैनिकों के लिए कैन्टीन की व्यवस्था की जाये तथा अकबरपुर नगर पंचायत में गंदगी को भी साफ सफाई करायी जाये तथा अकबरपुर माती रोड, औरैया रोड, बाढ़ापुर रोड पर जो स्ट्रीट लाइटें लगी है वह दिन में भी जलती रहती है जिस पर उचित कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने प्रकरणों को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक जीपी भारतीय, जिला सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, सीओ अकबरपुर दिनेश कुमार यादव, पूर्व सैनिकगण विजय करन सिंह, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, महेश सिंह, रामकुमार, अरविन्द कुमार, रामकेश यादव, राम कुमार कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।