Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पहले शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व सम्बन्ध करे निस्तारण: डीएम

डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पहले शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व सम्बन्ध करे निस्तारण: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की समीक्षा बैठक करते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अन्तर्गत ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि प्राप्त होने वाले सन्दर्भो के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्रकरणों व डिफाल्टर सन्दर्भो में जिन विभागों की संख्या अधिक होने की स्थिति पर स्वयं रूची लेते हुए इस प्रकार के सन्दर्भो को शून्य करने तथा डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पहले ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग की आईजीआरएस पोर्टल बड़ी संख्या में शिकायत डिफाल्टर होने पर उन्होंने सिंचाई अधिकारी का वेतन रोकते हुए निर्देश दिये कि जब तक शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नही किया जाता है तक अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री से प्राप्त सन्दर्भो पर अत्याधिक तत्परता से कार्य शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि यदि कोई डिफाल्टर संदर्भ है तो उन लम्बित व डिफाल्टर प्रकरणों तत्काल आख्या/कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये है। निस्तारण में रूची न लिये जाने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये है। साथ ही तहसील दिवस, आईजीआरएस प्रकरणों के डिफाल्टर व लम्बित प्रकरण पाये जाने पर लगाई कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किये जाने के प्रति निरन्तर सजग रहे। समस्त एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व वादों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें तथा अपने-अपने पटल से सम्ब.न्धित राजस्व वादों का निस्तारण करने के साथ ही सबसे पुराना वादों का निस्तारण पहले किये जाये। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत से सम्बन्धित प्रकारणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम/बीडीओं को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में बरात घर के लिए जमीन चिन्हत करने के निर्देश दिये। अमृत सरोवर के तहत अमृत उद्यान के भूमि का चिन्हित कर वृक्षरोपण का कार्य नियामनुसार करें।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित समस्त एसडीएम व अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद, विद्युत विभाग जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।