पालिका ने कसी कमरःप्लास्टिक लाओ कपड़े का थैला ले जाओ-आशीष
हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत शासन द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम ‘रेस’ रीडक्शन अवेयरनेस सरक्यूलर सोल्यूशंस एण्ड (एम) एंगेजमेंट अभियान आयोजित किया जायेगा। जो कि प्रत्येक विभाग में 29 जून से 3 जुलाई तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाना है। “रेस’’ अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध, प्रबन्धन तथा विकल्पों पर सभी सार्वजनिक स्थल पर जागरूकता कार्यस्थल का आयोजन किया जाना है। नगर पालिका परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कमर कस ली गयी है।पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा बताया गया है कि नगर में स्थित सभी स्कूलों, दुकानों, मार्केटों में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर चलाये जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा सभी नगर वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्धन के लिये आव्हान किया है। साथ ही इस हेतु जन जागरूकता के लिये 29 जून को नगर पालिका परिषद के पार्क में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें आगरा से एक एनजीओ को आमन्त्रित किया गया है जो कि प्लास्टिक से इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाना सिखलायेगी।
इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने थैला बैग भी बनवाया है जिसका उद्देश्य प्लास्टिक को कम करना है। पालिकाध्यक्ष का नारा है ’’प्लास्टिक लाओ-कपड़े का थैला ले जाओ’’ उक्त के संबंध में अभियान हेतु तैयारियॉ की जा रही है। तैयारियों के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबन्ध हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
गॉधी तिराहे स्थित एल.ई.डी. डिस्प्ले पर सिंगल यूज प्लास्टिक से समाज एवं जन स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव से संबन्धित बायोग्राफी के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक व अन यूजेबल प्लास्टिक से डेकोरेटिव उत्पाद तैयार करने हेतु आगरा से एनजीओ गु्रप को आमंत्रित कर 29 जून को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एक कार्यशाला एवं प्रर्दशनी का आयोजन नगर पालिका प्रांगण स्थित पार्क में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है।
पालिका के 20 वाहनों के माध्यम से अभियान के तहत नगर के समस्त प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं मौहल्लों आदि में प्रचार-प्रसार कराया जाना प्रस्तावित है। गली, मौहल्लों में पोस्टर-स्टीकर के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर गार्वेज कलैक्शन करने वाली एजेन्सियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पम्पलेट वितरण भी कराया जाना है। नगर के प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर बडे होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जोन हेतु होर्डिंग्स तैयार कराये जा रहे है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबन्ध हेतु नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों रामलीला मैदान, बस स्टैण्ड आदि एवं 1 जुलाई को स्कूल खुलने के उपरान्त नगर के प्रमुख कालेज बागला इण्टर कालेज, सरस्वती इण्टर कालेज, डी.आर.बी. इण्टर कालेज आदि पर महा शपथ कार्यक्रम हेतु तैयारियॉ की जा रही हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप भार्गव, स्वच्छता निरीक्षक रामबहादुर पटेल, अनिल कुमार, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष अग्रवाल एवं जलकल अभियन्ता आदि पालिका कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।