Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाई की ससुराल गया युवक लापता

भाई की ससुराल गया युवक लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीते महीने पाँच मई को भाई की ससुराल गया युवक लापता हो गया। भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पढ़रीकला निवासी पवन सैनी ने पुलिस को बताया कि बीते महीने पाँच मई को उसका छोटा भाई रामू सैनी (26) मेरी ससुराल ग्राम बेहटा गम्भीरपुर गया था। ससुराली जनो ने बताया कि राम छः मई की सुबह करीब दस बजे वापस चला गया था तब से उसका कही पता नही चल रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ बोल रहा है। राम पिंक कलर की पैण्ट, क्रीम करल की शर्ट व काले स्पोर्ट शू पहने है।