रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय में शासन की मंशा के अनुरुप 100 दिवस की कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मालों के निस्तारण, विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण तथा वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण, महिला सम्बन्थी अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करना, सडक सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित करना, साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यस्था करने, कार्यालय/थाना परिसर में पौधारोपण करना, समाज विरोधी क्रिया कलाप से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण, टॉप-10 अपराधियों तथा माफिया के विरुद्ध कार्यावाही करने, गैंगेस्टर एक्ट तथा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही, महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।