Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान,थैली जब्त

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान,थैली जब्त

हाथरस। पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं शहरों की ड्रेनेज व सीवरेज व्यवस्था को खराब करने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने व लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के अनुरोध को लेकर आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और आम जनों से अनुरोध किया जा रहा है कि बाजार में जब भी वह सामान खरीदने जाएं घर से थैला साथ लेकर जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें, जिससे कि वातावरण एवं प्रकृति को शुद्ध रखा जा सके। इसके साथ ही शहरों की सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को भी सही रखा जा सके।उक्त निर्देशों के क्रम में आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर के तालाब चौराहा पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान टीम द्वारा कई स्थानों से करीब 3 किलो प्लास्टिक की पॉलीथिन को जब्त किया गया है और दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें यह सभी के लिए घातक है।अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम में टीएस देवेंद्र कुमार, नजूल निरीक्षक यशू राज शर्मा, दिनेश गुप्ता, सोनू शर्मा, राजन सिंह, पिंकी चौहान आदि शामिल थे।