Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्लास्टिक प्रिन्ट्रिग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 दमकलों ने 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू

प्लास्टिक प्रिन्ट्रिग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 दमकलों ने 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू

कानपुर दक्षिण। गोविन्द नगर थानाक्षेत्र के दादानगर फैक्ट्री एरिया मे स्थित शुक्रवार को गैस वेल्ड़िग से टीनशेड काटते समय नीचे रखे सामान मे गिरी चिंगारी से आग पकड़ ली। जिससे थोडी देर मे आग ने भयानक रूप ले लिया। जहॉ मौजूद फैक्ट्री कर्मियों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।और फैक्ट्री मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे स्वरूप नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नीतिन टंडन ने बताया कि दादा नगर मे उनकी आदित्य फैलक्सी के नाम से रेपर प्रिन्ट्रिग की फैक्ट्री है। जिसमे आग लग गई है। वही फैक्ट्री के मैनेजर पवन तिवारी ने बताया कि फैक्ट्री शिफ्टिंग का काम चल रहा है।जिसकी वजह से कुछ दिन पहले फैक्ट्री की लाईट कटवा दी गई थी।आज गैस वेल्डिग से टीन शेंड काटी जा रही थी। अंदाजन चिंगारी गिरने से नीचे रखे सामान ने आग पकड़ ली थी। जिससे फैक्ट्री में आग लग गई है।कंट्रोल रूम पर सूचना देने पर कुछ ही देर मे दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आकर आग को काबू कर लिया। गोविन्द नगर इंसपेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि गैस वेल्ड़िग से आग लगी थी।तीन दमकल ने दो घंटे मे आग बुझा दी ।किसी हताहत की जानकारी नही है।