रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीती 02 जुलाई को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ मे एक बुजुर्ग महिला निवासिनी मोहल्ला शेरन्दाजपुर, अपनी पेन्शन खाते में ना आने की शिकायत लेकर आयी थी। थानाध्यक्ष डलमऊ पंकज त्रिपाठी द्वारा बुजुर्ग महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण हेतु ईओ नगरपालिका से सम्पर्क किया गया। जिन्होने वृद्ध महिला की पेन्शन संबंधी समस्या का निस्तारण कर दिया है। बुजुर्ग महिला चलने-फिरने मे असमर्थ थी जिसे थानाध्यक्ष डलमऊ द्वारा 2100/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सरकारी वाहन से उनके निवास स्थान पर भिजवाया गया। बुजुर्ग महिला द्वारा थानाध्यक्ष डलमऊ व पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही ग्रामीण भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
Home » मुख्य समाचार » दरियादिली: पुलिस ने बुजुर्ग महिला को आर्थिक सहायता देकर सरकारी वाहन से भेजा घर