Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारादेवी मंदिर के बाहर लगी दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात दुकानें जलकर खाक

बारादेवी मंदिर के बाहर लगी दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात दुकानें जलकर खाक

दुकानदारों ने केस्को पर लगाया लापरवाही का आरोप,मुआवजे की कर रहे मांग
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जूही थानाक्षेत्र मे स्थित बारादेवी मन्दिर के बाहर लगी कच्ची दुकानों मे देर रात आग लग गई। जिसमे एक के बाद लगातार सात दुकाने धू धू कर जलने लगी। सातो दुकाने जलने से लगभग आठ लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।पीड़ित दुकानदारों आग लगने का कारण दुकान से सटे बिजली के पोल मे हुई शॉर्ट सर्किट बताया, जिसे काफी शिकायतों के बाद भी सही नही किया गया था। नौबस्ता गल्लामंड़ी निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह बारादेवी मन्दिर के बाहर कास्मेटिक की दुकान लगाते है। रोज की तरह रात दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। देररात एक बजे बाजार के अन्य दुकानदारों का फोन आने पर पता चला कि उनकी व उनके अगल बगल की दुकानों मे आग लग गई। जिसके बाद अभिषेक दुकान पहुंचे पर तब तक सभी सातो दुकानें जल कर खाक हो चुकी थी। वही मौजूद अन्य दुकानदार आर्यन मिश्रा लेडिज गारमेंट,रमेश चन्द्र वर्मा पूजा समाग्री विक्रेता,चाय विक्रेता राजकुमार गुप्ता,तरूण द्विवेदी पूजा समाग्री विक्रेता,क्रष्ण कुमार द्विवेदी कास्मेटिक दुकानदार,जितेन्द्र पाल प्लास्टिक खिलौने के विक्रेता की दुकान जल कर राख हो गई।जिनमे पीड़ितों के मुताबित सातो दुकानों का मिलाकर तकरीबन आठ लाख का नुकसान हुआ है।

पीड़ित दुकानदारों ने केस्को पर लापरवाही का लगाया आरोप
पीडित दुकानदारों ने आग लगने का कारण बिजली विभाग द्वारा लगाये गये बिजली के पोल मे हुई शार्ट शर्किट का होना बताया। चिंगारी गिरने दुकानों मे आग लगी और एक के बाद एक सातो दुकानो ने आग पकड़ ली।

डेढ़ घंटे बाद पहुची दमकल
आग लगी देख राहगीरों ने शोर मचाया, जिससे दुकान के बगल मे रह रहे जलनिगम कर्मचारी अजीत पाल ने दुकानदारों के साथ साथ फायर ब्रिगेड को सूचतना दी। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद मौके फजलगंज स्टेशन से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।

केस्को कर्मचारीयो के अनुसार दुकान के अंदर हुआ था शॉर्ट सर्किट

घटना के बाद सूचना पर पहुंचे जूही कस्को के लाईन मैन राहूल पाल ने बताया कि दुकानदारों द्वारा लगाये गये आरोप को गलत बताते हुये कहा कि शॉर्ट सर्किटपोल मे नही बल्कि दुकान के अंदर हुई है।सभी दुकानों मे अस्थाई मीटर लगे हुये है।बिजली वायरिंग भी फौरी तौर ही है।राहूल ने बताया कि यदि पोल मे शॉर्ट सर्किट होती तो सबसे पहले आटोमैटिक उस क्षेत्र मे शटडाउन हो जाता जबकि आग के वक्त क्षेत्र मे लाईट आ रही थी।