आईआईटी जेईई एडवांस 2017 में अभिषेक दत्त आईआईटी गोहाटी में इंजीनियरिंग फिजिक्स शाखा में लिया प्रवेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के भतीजे अभिषेक दत्त कुक्की पुत्र इं. रविदत्त व डा. गायत्री दत्त ने आईआईटी जेईई एडवांस में श्रेष्ठ अंक पाये है। आल इंडिया रैंक 1498 प्राप्त कर नाम रोशन किया है। पिता रविदत्त और उनके सुपुत्र अभिषेक दत्त ने इस परीक्षा में सफलता पाने का श्रेय अपने दादा प्रागदत्त व सांसद प्रत्याशी दादी स्व. गायत्री देवी, चाचा इ. रविदत्त, ताई सीएमएस डा. रेखा रानी व ताई डा. उमा, ताऊ डा. विनोद कुमार, बुआ डा. इन्द्राराजेश व फूफा डा. सुरेश व छोटी बहन लिपाक्षी दत्त, अध्यापकजनों को देने के साथ ही महामानव भगवान गौतम बुद्ध, संविधानशिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, बुद्धप्रिय अशोक, कबीरदास जी, काशीराम जी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, अखिलेश यादव, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदि को भी अपना आदर्श माना है। इंजीनियरिंग फिजिक्स शाखा में लिया प्रवेश लेने का उद्देश्य पर अभिषेक दत्त ने बताया कि फिजिक्स और गणित सभी शाखाओं की जननी के रूप में जानी जाती है और यह सभी विकास के रास्ते खोलती है। अभिषेक दत्त व अपने पिता के साथ पूल्ड हाउस सिविल लाइन माती रोड अपने ताऊ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के यहां आये और आशीर्वाद तथा कानपुर देहात का अंजीर का पौधा लेकर गये। आईआईटी के नियमों के अनुसार किसी भी आईआईटी में अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने की कार्यवाही बनारस आईआईटी में कराया। आगामी जुलाई माह में इंजीनियरिंग फिजिक्स शाखा में जाकर अध्ययन करेंगे। अभिषेक दत्त का उद्देश्य इंजीनियरिंग फिजिक्स करने के उपरांत एमटेक कर स्पेस इंजीनियरिंग (अंतरिक्ष इंजीनियर) बनने की तमन्ना है।