सिकंदराराऊ ।एंबुलेंस सेवा पर सूचनाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। आए दिन एंबुलेंस में अस्पताल लाते समय प्रसूताओं द्वारा बच्चे को जन्म दिया जा रहा है। इससे पहले एंबुलेंस अथवा वाहन के अभाव में प्रसूता और उनके बच्चों की समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो जाती थी । शुक्रवार को एक और महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। गांव गिरधरपुर निवासी रीना पत्नी हरिओम ने गांव छीतीपुर के पास सरकारी अस्पताल ले जाते समय 108 एंबुलेंस में ही बच्चे को सकुशल जन्म दिया । प्रसव पीड़ा बढने पर ईएमटी भानु प्रताप एवं पायलट सतेंद्र द्वारा प्रसव कराया गया ।