सिकंदराराऊ।पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा(बकरीद) , श्रावण मास के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कस्बा पुरदिलनगर स्थित नगर पंचायत सभागार में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा(बकरीद) , श्रावण मास के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा पुरदिलनगर स्थित नगर पंचायत सभागार में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज पुरदिलनगर सोनू कुमार राजौरा एवं क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरू मौजूद रहें । मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया गया । मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहारों को मनाने हेतु अपील की गई । इस दौरान मीटिंग में उपस्थित मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों से धर्मस्थलों के अंदर ही नमाज अदा करने हेतु कहा गया तथा कुर्बानी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप रखें जिससे कि जनसामान्य को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े तथा बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु बताया गया तथा यह भी अवगत कराया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा । मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं से आपसी भाईचारे के साथ रहने, शांति सद्भाव बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई ।