व्यापारियों ने जनसंपर्क कर बंद की अपील की
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अ.भा.उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आव्हान पर जीएसटी के सरलीकरण की मांग को लेकर 30 जून को भारत बन्द के साथ हाथरस बन्द रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिये व्यापारियों ने आज शहर में जनसम्पर्क कर व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
बाजार बंद कराये जाने को प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित), जिलाध्यक्ष अशोक बागला, नगराध्यक्ष पदम अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार कुलश्रेष्ठ, नगर महासचिव राजकुमार वर्मा, युवा जिला महासचिव ललतेश गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार संत, युवा नगराध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय, मुरारी लाल वर्मा, बलवीर सिंह वर्मा, अंकुर अग्रवाल, धनीराम अग्रवाल, रूपकिशोर जी.के., गिर्राज किशोर गुप्ता, जिला महासचिव कपिल अग्रवाल आदि ने आज घंटाघर, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, सासनी गेट, बागला रोड, सर्राफा बाजार, गुडिहाई, लोहट बाजार, रूई की मंडी, बांस मण्डी, सादाबाद गेट आदि बाजारों में व्यापारियों से सम्पर्क कर बन्द को सफल बनाने का आव्हान किया।
जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न व्यापारी संगठनों व कमेटियों तथा उनके पदाधिकारियों ने बन्द को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक बागला व नगराध्यक्ष पदम अग्रवाल ने कहा है कि हमारी लड़ाई जीएसटी के सरलीकरण को लेकर है और व्यापारी को सुगमता वाला कानून स्वीकार होगा, न कि अपराधी साबित करने वाला। वर्तमान जीएसटी के लागू होने से व्यापारी हर समय अधिकारियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जायेगा और अधिकारी खुलेआम शोषण कर व्यापारी को पीड़ित करेंगे। जिसे व्यापार मंडल किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा।
उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, विजय द्विवेदी, विजय अरोडा, राकेश जैन, वेदप्रकाश गुप्ता, सतीश अग्रवाल, सुभाष सिंघल, प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल, संसदीय महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, महामंत्री रमेश अग्रहरि, कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल, प्रदेश प्रभारी सुनील गुप्ता एवं देवेन्द्र मिश्रा लखनऊ ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने जा रही है। व्यापार मण्डल जीएसटी का हार्दिक स्वागत करता है। केन्द्रीय वित्त मंत्री को जीएसटी की खामियों के खिलाफ कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जीएसटी की बहुत सी खामियां अभी दूर नहीं की गई हैं। व्यापार मण्डल चाहता है कि वे सभी खामियां दूर की जायें जिससे कि जीएसटी लगने पर व्यापारियों का उत्पीडन और शोषण न हो सके।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा है कि जीएसटी का स्वागत है परन्तु जीएसटी की खामियों का कडा विरोध भी है, इसीलिए जीएसटी की खामियों के विरोध में व्यापार मण्डल की कोर कमेटी में लिये गये निर्णय के अनुसार कल (आज) 30 जून को उ.प्र. का सम्पूर्ण कारोबार बंद रखा जायेगा। प्रदेश के समस्त व्यापारियों से मैं पुरजोर अपील करता हूं कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर व्यापारी एकता को मजबूत बनायें।
कल बाजार बंद रखने का आव्हान जिला टीम के जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, शहर महामंत्री मोहन लाल अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अनिल वाष्र्णेय, महेशचन्द्र वर्मा, अरूण कुमार माहेश्वरी, राम कुमार अग्रवाल, चै. गोविन्द दीक्षित, गंगाशरन वाष्र्णेय, गिर्राज किशोर, बांकेबिहारी, शैलेश दीक्षित, चै.रामकिशन दीक्षित, दाऊदयाल, श्याम बाबू ने भी सभी व्यापारियों से बंद का आव्हान किया है।
उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज ने कहा है कि उ.प्र. में हाथरस तथा अनेक जिलों के साइकिल व्यवसाईयों ने अवगत कराया है कि प्रदेश में जीएसटी लगने से साइकिल तथा उसके पुर्जे, टायर ट्यूब के मूल्यों में भारी वृद्धि होगी क्योंकि वर्तमान में उ.प्र. में साइकिल तथा पुर्जो व टायर ट्यूब पर कोई वैट कर नहीं है, परन्तु जीएसटी लगने पर साइकिल तथा उसके पुर्जो पर 12 प्रतिशत कर लगेगा वहीं टायर ट्यूब पर 5 प्रतिशत कर लगेगा। इससे महंगाई में प्रदेश के अन्दर और वृद्धि होगी जिसके लिए वित्त मंत्री को सांसद हाथरस तथा प्रदेश अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा ज्ञापन भी दिया जा चुका है।
साइकिल सबसे सस्ती व गरीब व मध्यम वर्ग की सवारी है जिसे किसान, व्यापारी, मजदूर, दूधिया, फेरी लगाने वाला, अखबार बांटने वाला हाॅकर, महिलायें, अध्यापक, छात्र-छात्रायें, बच्चे आदि सभी प्रयोग करते हैं। वर्तमान में एक सादा साइकिल की कीमत फैंसी व रेंजर साइकिल को छोडकर लगभग 3500 है जिस पर कोई कर नहीं है। परन्तु जीएसटी लगने के पश्चात 3900 रूपये हो जायेगा।