Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैफई में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद

सैफई में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद

2017.06.30 01 ravijansaamnaसैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शतमन्यु पुरवार के आह्वान पर सैफई में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इससे ग्राहकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल सैफई के अध्यक्ष अबनींद्र दुवे उर्फ लाल जी और महामंत्री सुधीर यादव के नेतृत्व में सैफई के सभी दुकानदारों ने जीएसटी के विरोध में दुकानें बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। दुकानदार कनहैया लाल, संतोष यादवए राधारमण, राहुल सिंह, दीपू, मुकेश कुमार, हृदेश यादव, जगदीश यादव, भीम, रत्न, पवन यादव, छोटू यादव, नीरज यादव, अमरदीप गुप्ता ने दुकान बंद कर जीएसटी का विरोध किया।