Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जलशक्ति मंत्री ने नलकूप खण्ड के वर्कशॉप का किया निरीक्षण

जलशक्ति मंत्री ने नलकूप खण्ड के वर्कशॉप का किया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने नलकूप खण्ड रायबरेली के वर्क शाप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय व गोदाम आदि का निरीक्षण कर चल रहे यांत्रिक उपकरणों जैसे लेथ मशीन, हाइड्रोलिक प्रेस, हाई वोल्टेज टेस्टिंग मशीन आदि के स्थापन से सबमर्सिबल मोटर एवं पंप की गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत की आपरेटरों व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मोटराइज्ड चेन पुली के स्थापन से मरम्मत किये गये पंप सेटों की टेस्टिंग सुगमता से हो सकेगी। जिससे किसानों, जनसुनवाई एवं अन्य शिकायतों का ससमय निस्तारण कर कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में आसानी होगी। अन्य उपकरणों जैसे वाटर कूलर, सोलर एवं एल0ई0डी0 लाइट एवं इंडस्ट्रियल एवं एग्जॉस्ट फैन से कार्यशाला में कर्मचारियों को कार्य करने में आसानी होगी जिससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता का विकास हो सकेगा।
कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कराने के निर्देश दिये।इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर, सीओ सिटी वंदना सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई व जल निगम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।