Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15  को सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का होगा आयोजन

15  को सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का होगा आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी विविध स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरन्तर किया जाता है। ऐसी प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जनपद रायबरेली के विकास खण्ड राही के सभागार में 15 जुलाई को किया जा रहा है। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन हेतु कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। निर्णायक मण्डल द्वारा कलाकारों के प्रस्तुति के आधार पर ए, बी एवं सी श्रेणी में पंजीकृत किया जायेगा। समस्त कलाकारों को अपने वाद्य यंत्र एवं संगत कर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्टरी में पंजीकृत किया गया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा।