Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभासद और चेयरमैन ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में दी तहरीर,सभासद पर घूस लेने का आरोप अब भी जांच का विषय

सभासद और चेयरमैन ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में दी तहरीर,सभासद पर घूस लेने का आरोप अब भी जांच का विषय

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सभासद फिरोज अहमद के ऊपर आवास के नाम पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया था। जिस मामलें ने अब तूल पकड़ लिया है। सभासद फिरोज अहमद ने भी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर और प्रेस वार्ता कर इसे षड्यंत्र की कहानी बताया है। राजेश कुमार साहू ने पहले पुलिस को तहरीर देकर सभासद से अपने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की थी, उसके बाद में अब सभासद फिरोज अहमद ने भी कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर चेयरमैन पति प्रभात साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व में हुई शिकायतों को निराधार बताया है। सभासद ने कहा कि, जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज से मिले और अपना पक्ष रखने का प्रयास किया अधिशासी अधिकारी ने उनका पक्ष नहीं सुना और कहा वह प्रार्थना पत्र पर जांच करेंगे।

➡️उपर्युक्त मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि,
दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

➡️चेयरमैन पति व भाजपा नेता प्रभात साहू,
से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। अगर सभासद फिरोज अहमद ने पीएम आवास के नाम पर किसी गरीब व्यक्ति से रिश्वत लिया है तो यह निंदनीय है। इससे नगर पंचायत महराजगंज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए।