श्री सिटी से छठी मेट्रो रेल हुई रवाना
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इस मेट्रो रेल की चारो बोगियां एक स्पेशल ट्रेलर के द्वारा मेसर्स एलस्ट्राॅम के एक दल के साथ श्री सिटी (चेन्नई) से चल चुकी है, और ये लगभग 1900 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ ही लगभग 10 दिन के अन्दर ट्रांसर्पाेट नगर मेट्रो डिपो में पहुंचेगी। इस मेट्रो को लखनऊ भेजने से पहले इसके सभी औपचारिक ट्रायल को जांच लिया गया है। इसके लखनऊ पहुंचने पर छठी मेट्रो रेल का गतिशील ट्रायल किया जायेगा। इस मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले एक विशेष ट्रेलर पर लोड किया जाता है। इसे 180 टन की क्रेन की मदद से 40 टन के वजन वाली इन कारों को अनलोड किया जाता है। 10 घंटे के लोड अनलोड के कार्य विशेष टीम की निगरानी में किया गया है। बता दें कि अभी तक लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन ने पांच मेट्रो रेल प्राप्त कर ली है। जिनका ट्रायल चल रहा हैं।
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ मेट्रो की छठी मेट्रो रेल श्री सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के लिए रवाना हुई