सहपऊ। सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में डा. राजकिशोर वर्मा, डा. दानवीर सिंह, डा. पूजा कटारिया, डा. रूचि कमल (आयुष चिकित्साधिकारी), फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले।निरीक्षण के समय चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। फार्मासिस्ट द्वारा बनाए गए स्टाक रजिस्टर एवं दवा वितरण रजिस्टर अपडेट थे। जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में प्रतिदिन 150-170 ओपीडी तथा प्रत्येक माह लगभग 100-150 डिलीवरी हो जाती है। रजिस्टर के अनुसार माह जून में कुल डिलीवरी की संख्या 154 थी।लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। लो बर्थ रेट का अलग से रजिस्टर बनाने के लिए निर्देशत किया गया एवं उसकी सूचना प्रति सप्ताह प्रभारी चिकित्साधिकारी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया।जे0एस0वाई0 कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं मरीजो से जानकारी की गई। स्थिति संतोषजनक पाई गई।कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं वैक्सीन के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि कोविशील्ड वैक्सीन की संख्या- 430, कोवैक्सिन की संख्या- 2170, एवं कोर वैक्सीन की संख्या 640 पाई गई।आशा, संगिनी को फैमिली प्लानिंग के लिए टारगेट सेट करने एवं लोगो को जानकारी देने के लिए उनसे बैठक करने के लिए निर्देशित किया गया।बी0पी0एम0 हेमप्रकाश शर्मा उपस्थित मिले। उन्हें बी0पी0एम0 यूनिट में और सुधार लाने के लिए कहा गया। आयुष्मान कार्ड, अंत्योदय एवं उज्जवल योजना संबंधी लिस्ट अपडेट कर 3 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। बुधवार और शनिवार को ए0एन0एम0 को छुट्टी न देने एवं लोगो से बैठक कर उन्हें जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया। सी0एच0ओ0 आशा, एवं संगिनी के रूके हुए वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिये गए।