विशेष अभियान में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों, समाजसेवी, प्रधानाचार्य आदि बढ़चढकर हिस्सा ले: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान जो कि 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें शत प्रतिशत पंजीकरण में सहयोग किया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोई मतदाता न छूटे सूत्र वाक्य के अनुरूप विधानसभा निर्वाचनकों के पंजीकरण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाना है। राष्ट्र हित के कार्य में प्रशासन के साथ स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्वयं सेवी संस्थायें व राजनैतिक दल के प्रतितिनिधि अपेक्षित सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तहसील स्तर पर तथा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ पर उक्त विशेष अभियान 1 जुलाई से शुभारंभ किया जायेगा। एसडीएम सदर अकबरपुर में विशेष अभियान मुख्यालय पर किसी विद्यालय में अर्ह युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान का शुभारंभ कराना सुनिश्चित करें। 18-19 वर्ष के आयु समूह (21वर्ष की आयु तक विस्तारित) के वंचित रह गये पात्र मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए आवेदकों से प्रारूप-6 प्राप्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान समस्त छूटे हुए मतदाताओं द्वारा प्रारूप 6 को ईआरओ कार्यालय में, डाक द्वारा तथा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर आनलाइन रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस विशेष अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक घर घर भ्रमण किया जायेगा। इस अभियान में दो विशेष अभियान में दो विशेष अभियान की तारीखें 9 जुलाई व 23 जुलाई 2017 नियत की गयी है। संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा नियमानुसार दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट बना सकते है। ऐसे विशेष शिविर के माध्य कम से कम किन्ही दो विविध दिवसों पर सभी सरकारी और निजी शिक्षा संस्थानों में भी आयोजित किये जायेगा। विशेष अभियान के दौरान की जाने वाली दूसरी गतिविधि के अन्तर्गत मृत निर्वाचकों के नामों को निर्वाचक नामावलियों से हटाया जाना है। ऐसे मृत निर्वाचकों की पहचान के लिए पंजीकृत मृत्यु रजिस्ट्रार से डाटा एकत्रित किया जायेगा। अभियान के दौरान सभी पंजीकृत मृत्यु की प्रविष्टियों को भी हटाया जायेगा। इस विशेष अभियान के दौरान प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 अगस्त तक पूरा किया जायेगा। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि वे साप्ताहिक समीक्षा कर इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ़ चढकर भाग ले। कार्यक्रम सभी तहसील स्तर पर एसडीएम तथा बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा आयोजित किये जाये, रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ कराया जाये। इसके अलावा अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी/सेक्टर अधिकारियों का पंजीकरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाये। समस्त एसडीएम निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी, तहसीलदार आदि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को गंभीरता से ले।