महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फिर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 10 लोगो को बूस्टर डोज लगाई गई। इसमें 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगो को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राधा कृष्णा ने बताया कि नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया 75 दिनों तक चलेगी। 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी ऐसे में सभी पात्र इस टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगोें को दूसरी डोज लगवाए छ: माह बीत चुके हैं, उन्हें ही बूस्टर डोज दी जाएगी। इस दौरान विष्णु शिवाकांत द्विवेदी, स्टाफ नर्स रामावती, रूपाली यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।