Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन में 15 कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन में 15 कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड राही के सभागार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 कलाकारों द्वारा अपने वाद्य यंत्र एवं संगत कर्ताओं के साथ आयोजन में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक विधाओं यथा लोक गायन, आल्हा गायन, भजन, जादू व पपेट द्वारा अपनी विधाओं की प्रस्तुति की गई। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।जिला विकास अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करे।इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, सुप्रसिद्ध आल्हा गायक रामरथ पाण्डेय, संगीत एकेडमी प्रबंधक शशी प्रकाश श्रीवास्तव, एफ0एम0 रेडियो लखनऊ से सुरभि सैनी, संगीत शिक्षिका श्रद्धा चौबे, के0बी0 सिंह, मो0 राशिद सहित दल नायकों के साथ उसकी कलाकार टीम उपस्थित रहे।