शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में लो बोल्टेज की समस्या पनप रही है। अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट बना हुआ है बिजली न आने से लोग हैंडपम्प से पानी पीने को मजबूर है। वही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। आपको बताते चले कि आये दिन लो बोल्टेज व फेस चले जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की परेशानी को दरकिनार कर रहे है ऐसा ही एक मामला शिवली कस्बे में रात 9 बजे शुरू हुआ। गांधी नगर में फेस चले जाने से लोग गर्मी में बेहाल हो रहे थे करीब तीन घण्टे बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने उपकेन्द्र शिवली बिजली घर में फोन किया गया तो एस एस ओ साहब बोले कि रात में लाइन मैन नही होने से बिजली की समस्या दूर नही की जा सकती है। सुबह अपनी समस्या बताये तभी सही हो पायेगी। बिजली विभाग के कर्मचारियों के मनमानी के आगे उपभोक्ता लाचार नजर आये। जंहा एक ओर प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था के दावे कर रही है वही इसकी पोल भी खुलती नजर आ रही है ग्रामीण क्षेत्र 18 घण्टे व शहरी क्षेत्र में 20 घण्टे बिजली सप्लाई की बात कर रही योगी सरकार के सारे दावे फेल होते दिख रहे है शिवली उपकेन्द्र वासियों को सिर्फ सात या आठ घण्टे ही सप्लाई मिल पा रही है उसमें भी थोड़ी थोड़ी देर में लाईट बन्द कर दी जाती है कही लो बोल्टेज की समस्या है कही आये दिन फेस चले जाते है और तो और फाल्ट का हवाला देकर लाईट दिन भर कई बार सप्लाई बंद कर दी जाती है। भगवान से विनती करे कि कही रात में लो बोल्टेज व फेस की समस्या होती है तो आप को रात भर उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ेगा क्योंकि रात में आप की कोई सुनने वाला कर्मचारी नही मिलेगा। आप को सुबह तक तक इंतजार करना पड़ेगा। वही मोनी अवस्थी, मौजी अग्निहोत्री, वतन अग्निहोत्री, दीपक गुप्ता, लल्लू गुप्ता, शिव सिंह, जितेन्द्र सक्सेना आदि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर आरोप लगाया कि शिवली सप्लाई बंद कर शोभन की सप्लाई शुरू कर दी जाती है जिससे शिबली कस्बे के लोगों को भारी समस्या उठानी पड़ती है। शिवली उपभोक्ताओं के साथ भेदभाव के आरोप लग रहे है। संवाददाता जितेन्द्र कुमार ने अवर अभियंता राजेश प्रसाद से जानकारी की तो बताया कि स्टॉप में कर्मचारी की कमी होने के कारण कर्मचारी थक जाते है इसलिये वह रात में काम नही कर पाते। लो बोल्टेज की समस्या गर्मी में बढ़ जाती है जिसे जल्द सही कराया जायेगा।
Home » मुख्य समाचार » शिवली उपकेन्द्र क्षेत्र वासियों को नही मिल पा रही शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति