Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

रायबरेली ।  ऊंचाहार व रोहनिया ब्लॉक में प्रधानों की मृत्यु के बाद रिक्त हुई एक एक सीटों के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव हेतु छह सीटों के लिए छह पर्चे ही खरीदे गए। यह प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चार अगस्त को मतदान तथा अगले दिन पांच अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के घेरे में मतगणना कराई जाएगी। ऊंचाहार ब्लॉक में ईश्वर दासपुर तो वहीं रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। ईश्वरदासपुर ग्राम पंचायत में प्रधानी के लिए सोमवार व मंगलवार दोनों दिन मिलाकर आठ दावेदारों ने तो रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए तीन दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए ऊंचाहार ब्लाक अंतर्गत आईमा जहनिया, मनीपुर भटेहरी, सेमरी रनापुर तथा रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा, अलीनगर असकरनपुर व सरेनी ग्राम पंचायत के वार्डों में रिक्त हुई ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक एक नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। खंड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिसके बाद 21 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 22 जुलाई को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चार अगस्त को मतदान के बाद पांच अगस्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना कराई जाएगी। जिसको लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है।