ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर न्याय पंचायत में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के पुरानिया पुल सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्राम सभा के मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक मरीजों का भी नि:शुल्क जांच किया गया और उनका इलाज छूट के साथ कराने का परामर्श दिया गया। बताते चलें कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामसभा खुर्रमपुर न्याय पंचायत के कुल 60 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। जिसमें ज्यादातर मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिन्हें परामर्श व प्राथमिक उपचार देकर अगले सप्ताह में आंखों के ऑपरेशन के लिए बताया गया।
Read More »Pawan Gupta
दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार
बछरावां, रायबरेली। थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 रिजवान पुत्र मो० सालिम निवासी थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली 2-जुलकरनैन उर्फ सोनू पुत्र आफताब आलम निवासी थुलेण्डीं थाना बछरांवा रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरांवा पर पाक्सो अधिनियम व एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा थाना बछरावां, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार, आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां रायबरेली से शामिल रहे।
Read More »पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️आठ वर्षों के प्यार का पलभर में प्रेमी ने घोंट दिया था गला
➡️चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर चलती कार में प्रेमिका का रस्सी से घोंट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात थाना बछरावां व सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1-शिराज अली पुत्र मखदूम निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 02- मोहर्रम अली पुत्र नासिर निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 03-अनिल यादव पुत्र श्यामलाल निवासी भोदूं का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त शिराज व मोहर्रम उपरोक्त के पैर में गोली लगी है , जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आलाकत्ल रस्सी एवं अवैध शस्त्र बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Read More »एसजेएस पब्लिक स्कूल ने 200 क्षय रोगियों को लिया गोद,वितरित की पोषण किट
रायबरेली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वामी जानकी शरण ग्रुप ऑफ स्कूल्स (एसजेएस) के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने सोमवार को 200 क्षय रोगियों को गोद लिया । इन मरीजों को एसजेएस की ओर से पोषण किट प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि पोषण किट में चना, सत्तू, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर आदि शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है, क्योंकि सभी के सहयोग से ही जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षय मुक्त देश के सपने को साकार करने के लिए सभी को अपनी-अपनी सहभागिता निभानी जरूरी है। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आने, बुखार बना रहने, बलगम में खून आने, रात में पसीना आने, भूख न लगने और वजन में कमी आने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जाँच जरूर कराएँ । सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500 रुपए बैंक खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से क्षय रोगियों को गोद लेने की भी अपील की। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का उद्देश्य यह है कि उन्हें प्रतिमाह पोषण पोटली देकर पोषणात्मक और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाये।
Read More »5 लाख की टप्पेबाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, प्रेसवार्ता में एसपी ने किया खुलासा
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया
रायबरेली। थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला शातिर अपराधी बृजकुमार बाघवानी पुत्र स्व0 संतोष कुमार बाघवानी निवासी 4157 सी नगर-2 भोपाल मध्य प्रदेश को आज थाना क्षेत्र के जहानाबाद तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को समय करीब 13:30 बजे थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भंवर सिंह निवासी 9/579 तिलक नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की सुपर मार्केट शाखा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताकर टप्पेबाजी की गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में राजेंद्र कुमार उपरोक्त से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करने एवं आवश्यक विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ह्यूमन एवं टैक्नीकल इंटेलीजेंस (सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस) की सहायता से उपरोक्त शातिर अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की।
Read More »धान क्रय केंद्रों पर एसडीएम ने की रूटीन चेकिंग, रजिस्टर खंगालने पर भी नहीं मिली खामियां
केंद्र पर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि उनका धान सरकारी रेट पर खरीदा जा सके। किसानों की सुविधाओं का ध्यान है व धान की खरीद में पारदर्शिता रहेगी – केंद्र प्रभारी (बीकरगढ़)
बीती रात धान क्रय केंद्र पर कुछ लोगों ने उत्पात मचाया, इसलिए रूटीन चेकिंग की गई – एसडीएम ऊंचाहार
ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को एसडीएम आशीष मिश्रा ने कई धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान कई केंद्रों पर कुछ खामियां भी मिली हैं ।जिसके लिए उन्होंने केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी है। एसडीएम ने तहसीलदार के साथ मिलकर तीन धान खरीद केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया । जिसमें रोहनिया खरीद केंद्र पर केंद्र प्रभारी ही नदारद मिले, इसके अलावा वहां कई अनियमितता भी पकड़ी गई। इसी के साथ बीकरगढ़ चौराहा स्थित खरीद केंद्र पर भी निरीक्षण किया। यहां पर भी केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए कि किसानों के धान खरीद में लापरवाही न बरती जाए। इसके बाद ऊंचाहार नगर के विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर भी पहुंचे, यहां सब कुछ दुरुस्त पाया गया । इस दौरान कई किसानों ने एसडीएम से शिकायतें भी की है। किसानों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण का निर्देश दिया है। एसडीएम ने बताया कि जिन खरीद केंद्रों पर गड़बड़ियां मिली हैं। उनके केंद्र प्रभारियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More »तहसीलदार ने देर रात बीकरगढ़ धान खरीद केंद्र पर मारा छापा
बीकरगढ़ धान खरीद केंद्र पर रखी जाएगी पैनी नजर, समय समय पर केंद्र का होगा निरीक्षण – अजय कुमार गुप्ता (तहसीलदार)
ऊंचाहार, रायबरेली। धान खरीद केंद्र पर व्यापारियों और बिचौलियों की सांठ गांठ कोई नई बात नहीं है। यह अधिकतर केंद्रों देखने को मिल ही जाती हैं। खासकर जहां पर कई महीनों से जिले का कोई उच्च अधिकारी जांच के लिए ही न आया हो, वहां तो कर्मचारी ही सर्वे सर्वा होता है। हम बात कर रहे हैं जनपद रायबरेली के ऊंचाहार और रोहनियां ब्लॉक के धान खरीद केंद्रों की, जहां किसान दिन भर लाइन लगाकर अपने धान की तौल कराता है साथ ही केंद्र प्रभारी की आवभगत भी करता है। लेकिन फिर भी किसानों का धान बिना डस्टर लगाए तौल नहीं किया जाता , लेकिन किसानों का ही आरोप है कि वहीं यदि किसी बिचौलिए या व्यापारी के द्वारा भेजी गई, ट्रैक्टर ट्राली केंद्र पर आ जाए, तो बिना तौल, बिना लाइन लगाए और बिना डस्टर लगाए ही केन्द्र में उतार दी जाती है। यह पूरी तरह से किसानों का शोषण है, और फिर भी किसान लाचार। बीते दिनों से उपर्युक्त तरीके से भारी अनियमितता बीकरगढ़ धान खरीद केंद्र पर भी बरती जा रही थी, जिसको लेकर किसानों का आक्रोश भी व्याप्त था।
Read More »शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए बच्चे बने अध्यापक
अभिभावक भी बच्चों को घर पर दें अच्छे संस्कार, छात्रों के जीवन को अनुशासित करना हमारा उद्देश्य – दुर्गेश चंद्र पांडेय (हिंदी प्रवक्ता)
ऊंचाहार, रायबरेली। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊँचाहार, रायबरेली मे शिक्षक दिवस अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र संसद व कन्याभारती के तत्वाधान में विद्यालय की समस्त दिनचर्या बड़े ही प्रेरणादायी ,अनुशासन और रोचक तरीके से सम्पन्न की गई। जिसमें भैया बहनों के द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अवतरण दिवस पर अपने-अपने विचार और गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने डा० राधाकृष्णन पर विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि इनके आदर्शो पर चलकर साधारण स्थिति में होते हुए भी असाधारण प्रतिभा के बल पर कोई भी ब्यक्ति देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकता है । छात्र अध्यापकों और छात्रा अध्यपिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य अत्यंत कुशलतापूर्वक किया गया। विषय प्रवर्तन हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय द्वारा तथा आभार ज्ञापन शशिभूषण मणि तिवारी द्वारा किया गया।
Read More »गुरु के प्रति समर्पण
नीति शलाका से अन्तरनैन में, नेह दुलार से आंजि के अंजन।
शिष्य का हो हर हाल भला और लक्ष्य सदा उर का तम भंजन।।
ऊपर से ये कठोर लगें और भीतर से मृदुता का समंजन।
ब्रह्माजी, विष्णुजी, शंकर रूप में, नित्य करूं गुरुदेव का वंदन।।
भावार्थ :-
एक शिक्षक नीति रूपी शलाका से शिष्य के अंतर नेत्र में ज्ञान रूपी अंजन लगाकर उसे दिव्य दृष्टि प्रदान करने का प्रयास करता है। उसके हृदय की अज्ञानता को दूर करने का प्रयास करता है और नित्य प्रति अपने शिष्य का भला ही चाहता है।उसे अनुशासित रखने के लिए ऊपर से तो कठोरता दिखलाता है किंतु अंदर से शिक्षक का स्वभाव पूरी तरह कोमलता से युक्त रहता है जैसे नारियल। ऐसे ब्रह्मा, विष्णु और शंकर के साक्षात स्वरूप गुरुदेव की मैं वंदना करता हूं।
✍️दुर्गेश चंद्र पांडेय “बेधड़क”
स्वतंत्र लेखन, पूर्व संपादक- साप्ताहिक समाचार पत्र, लखनऊ एवं मासिक पत्रिका -कला कुंज।
संप्रति- प्रवक्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एनटीपीसी ऊंचाहार, रायबरेली
Read More »भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष एस.के. सोनी ने शिक्षकों को किया सम्मानित
बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर मार्ग प्रशस्त करने के लिए शिक्षकों को दी बधाई
रायबरेली। जनपद भर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां विद्यालयों में बच्चों ने अपने शिक्षकों को पुष्प गुच्छ व गिफ्ट देकर शिक्षक दिवस की बधाइयां दी, वहीं कहीं कहीं संभ्रांत व्यक्तियों ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया। आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर हिलौली ब्लॉक के संदाना बाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर रायबरेली के भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष व पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख शिवकेश सोनी द्वारा संदाना प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने शिक्षकों को डायरी पेन गिफ्ट करते हुए कहा कि मेरे लिए शिक्षक ही सर्वोपरि है, क्योंकि शिक्षकों से बेहतर शिक्षा मिलने के बाद ही आज मैं उस मुकाम पर पहुंचा हूं, जहां मेरा हर जगह सम्मान होता है, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मोनी देवी ने कहा शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को सँवारता है, और वही बच्चे एक न एक दिन बड़े होकर प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। इस मौके पर सहायक अध्यापिका नीलिमा त्रिपाठी, शिक्षा मित्र कमलेश त्रिपाठी, शिक्षामित्र सोनिका त्रिपाठी मौजूद रही। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शिक्षकों को बधाई दी। आपको बता दे कि हर व्यक्ति के जीवन में एक शिक्षक की जरूरत होती है। किसी व्यक्ति को सफल बनाने और सही दिशा दिखाने में शिक्षक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है. भारत में गुरुकुल परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। गुरु को माता-पिता से भी ऊपर रखा गया है। शिक्षक दिवस हर साल देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन को शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। पहली बार 60 के दशक में टीचर्स डे मनाया गया था।
Read More »