Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 अगस्त को जनपद में वृहद स्तर पर करें वृक्षारोपण: माला श्रीवास्तव

15 अगस्त को जनपद में वृहद स्तर पर करें वृक्षारोपण: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति बैठक की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षण बैठक में अनुपस्थित रहे पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीएफओ से वृक्षारोपण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। डीएफओ द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम व नगर पंचायतों में 75 पौधे तथा नगर पालिका में 750 पौधे अमृत वनों में रोपित किए जाने है। इस सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा पूर्व में निर्देश निर्गत किए गए थे। जिसमें तहत जनपद में 988 ग्राम पंचायतों में से 600 ग्राम पंचायतों में अमृत वन स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। अन्य अमृत वन हेतु स्थल चयन व चिन्हांकन की समीक्षा की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 15 अगस्त को भी वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय, पीडी, डीसी मनरेगा, एडीआईओ इंजेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।