रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पालिका परिषद इंटर कालेज पुलिस लाइन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ आशीष कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन करा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।बच्चों को दवा खिलाने से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं पहले दवा का सेवन कर बच्चों को दवा का सेवन कराया। इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा की कृमि संक्रमण के कारण बच्चों किशोरों किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, पढ़ने लिखने, खेलने आदि में रुचि नहीं लेते। परिणाम स्वरूप उनका संपूर्ण शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता। उक्त समस्या के समाधान हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में आभा सोनकर, कृष्णावती यादव अनिल पांडे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, नीतेश जायसवाल डी ई आई सी मेनेजर एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सीएमओ ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ,पूरे जिले में 492658 बच्चों को खिलाई गई दवा