रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऊंचाहार नगर के अंदर कबाड़ियों द्वारा चलाया जा रहा कबाड़ खरीदने और बेचने का अवैध कारोबार। बता दें कि जब से सरकार ने स्क्रैप अधिनियम को लागू करने की योजना बनानी शुरू की है। तभी से कबाड़ियों का भी कारोबार काफी चमक गया है और इसी की आड़ लेकर कबाड़ियों द्वारा नगर के अंदर घूम घूम कर अवैध तरीके का कारोबार भी चलाया जा रहा है। यही नहीं गैर जनपदीय लोग भी यहां नगर के अंदर कबाड़ का अवैध कारोबार चला रहे हैं।पैसे कमाने का अधिक लालच में यह हर तरह के कदम उठाने से नहीं चूंकते। यहां तक कि रात के अंधेरे में ट्रक और कार जैसे छोटे बड़े वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स महंगे दामों में दिन में गाड़ी के सर्विस सेंटर पर बेच दिए जाते हैं। यह हाल मानिकपुर से आने वाले कबाड़ के एक कारोबारी का है जिसने अपने आसपास के जनपदों की कार की गैराजों पर संपर्क बना रखा है और बिना लिखा पढ़ी के गाड़ियों के वो पार्ट्स जो आसानी से बाजारों में नही मिलते उन्हें महंगे दामों में बेच देता है। कुछ दिन बीत जाने के बाद यही कबाड़ का कारोबारी फिर उन्हीं दुकानदारों और ग्राहकों को ब्लैकमेल करके अवैध वसूली करने का प्रयास करता है और बेचे गए वाहन के पार्ट्स और वाहन को वापस करने की मांग करता है और एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी भी देता है। बता दें कि उपर्युक्त कारोबारी का लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मानिकपुर चौराहे के समीप एक गली में उसका वाहन के स्क्रैप से भरा एक गोदाम भी है। जहां से बैठकर वह अपना कारोबार और ब्लैकमेलिंग का धंधा मजबूती से चला रहा है। पुलिस भी इन कबाड़ के कारोबारियों पर शिकंजा कसने में नाकाम है।