Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने सरसौल ब्लाक के महुआ गांव का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सरसौल ब्लाक के महुआ गांव का किया निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज सरसौल ब्लाक के महुआ गांव का निरीक्षण किया। जहां पर पायल स्वयं सहायता समूह द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत झण्‍डे बनाने का काम किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने पायल स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे झण्डे को देखा। उन्होंने उपस्थित उपायुक्‍त, एन0आर0एल0एम0 एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन भी समूहों द्वारा झण्डे बनाए जा रहे है उन समूहों के झण्डे हर हाल में विक्रीत हो जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा झण्डे बनाए जा रहे है जिसके लिए निगरानी हेतु उपायुक्‍तए एन0आर0एल0एम0 एवं जिला विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान महुआ गांव में काफी गन्दगी मिली जिस पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामों में उनके द्वारा निगरानी रखी जाए, ग्रामों में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें और लगातार गावों में सफाई हो। इसका अनुपालन प्रत्‍येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।