ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध तीन माह पूर्व जिलाधिकारी से की गई शिकायत के मामले में गुरुवार को सीएचसी पहुंचकर दो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किये हैं। क्षेत्र के मुंडीपुर मजरे सांवापुर नेवादा गाँव निवासी बृजेश तिवारी ने अप्रैल माह में सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ शुभकरन पर सीएचसी व पीएचसी के कायाकल्प के लिए जारी बजट में घोलमोल करने व क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भेजकर धन उगाही करने समेत अन्य मुद्दों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी।जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार व डॉ आर बी यादव की संयुक्त टीम ने सीएचसी पहुंचकर शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किये हैं।शिकायत कर्ता बृजेश तिवारी ने बताया कि आठ पन्नों में अधिकारियों द्वारा उसका बयान दर्ज किया गया है और मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
Home » मुख्य समाचार » तीन महीने पूर्व डीएम से की गई शिकायत पर दो सदस्यीय टीम पहुंची सीएचसी, जानें क्या था मामला.?