लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स इंन्फ्राटेक्चर (डीडब्लूआई) दलजीत सिंह ने आज नार्थ.साउथ के एलिवेडेट सेक्शन के द्वितीय फेज़ में चल रहे मेट्रो निर्माण के चल रहे कार्यो की निरीक्षण की शुरूआत करते हुए सबसे पहले के0डी0सिंह स्टेडियम के पास बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन के कार्यो के देखने के साथ ही मेर्सस संस्था एल एंड टी ने उन्हे चल रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया। इसके बाद एम0डी0 एल0एम0आर0सी व डीडब्लूआई ने सुभाष पार्क परिवर्तन चैक पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो को देखते हुए गोमती नदी के किनारे चल रहे पाइलिंग के कार्यो को देखा यहां पर नदी के दोनो तरफ एक-एक पिलर लगायें जाने के साथ ही नदी के बीचों बीच में दो पिलर बनाये जाने है जिसकी गहराई 42 मीटर की जानी है। जिस पर कैटीलीवर स्पैन का निर्माण किया जाना है जिसकी अनुमानित लंबाई 45 से 48 मीटर तय की गयी है। और वही सभी पिलर 15 से 32 मीटर तक की गहराई करके लगायी जा रही है। इसके बाद निरीक्षण करते हुए एमडी व टीम ने विश्वविद्यालय के चैथे नंबर गेट के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन को भी देखा। साथ ही आईटी कालेज व बादशाह नगर से पालीटेक्निक चैराहे तक के बीच में चल रहे मेट्रो कार्य को रूक-रूक कर बारीकी से देखा।
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने के0डी0 सिंह स्टेडियम से पालीटेक्निक तक का किया निरीक्षण