Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोष्ठी का आयोजन कर चौ0 हरमोहन सिंह यादव को दी श्रद्धान्जलि

गोष्ठी का आयोजन कर चौ0 हरमोहन सिंह यादव को दी श्रद्धान्जलि

कानपुरः अवनीश सिंह। शौर्य चक्र से विभूषित, पूर्व सांसद, जीवन पर्यन्त समाजवादी विचार धारा को मानने वाले स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन मेहरबान सिंह का पुरवा में किया गया।
श्रद्धान्जलि के मौके पर आयोजित गोष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया। इस मौके पर चौधरी हरमोहन सिंह एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना एवं गाजीपुर के लोकगीत कलाकार नरसिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व चौधरी हरमोहन सिंह यादव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी मोहित यादव के द्वारा स्वागत भाषण किया गया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात पूर्व सभापति विधान परिषद उप्र एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, चौधरी सुखराम सिंह यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गोष्ठी का संचालन श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष काली शंकर द्वारा किया गया। गोष्ठी को प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, नंद गोपाल यादव, राम कोनार, विक्रम सिंह, तमिलनाडु से जे रामचंद्रन, के.सी. कपाल, रविंद्र यादव, कुमार इंद्रदेव, डॉक्टर आर प्रकाश यादव, लक्ष्मण यादव, चौधरी कप्तान सिंह यादव, विश्राम यादव, कैप्टन प्रताप सिंह यादव, पितांबर दास यादव, एस.पी. यादव, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, मनोज यादव, मनोज कुमार यादव, नरेश कुमार यादव, प्रेम सिंह यादव, रघुनाथ यादव, कामेश्वर-यादव, कैलाश यादव, प्रभाकर राव ने सम्बोधित किया। इस मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधान परिषद के सभापति सतीश महाना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।